जाति संबंध मामले में हाईकोर्ट ने ऋचा जोगी की याचिका पर सुनवाई 22 नवंबर तक बढ़ाई
जाति के संबंध में आज हाईकोर्ट ने ऋचा जोगी की याचिका पर सुनवाई 22 नवंबर के लिए बढ़ा दी है।ऋचा जोगी ने मुंगेली जिला जाति छानबीन समिति द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ रिट याचिका दायर की हुई है। अपनी याचिका में ऋचा ने बताया कि उनके पूर्वज 1950 के पूर्व से ही मुंगेली के पास रहते आ रहे है ,और सारे दस्तावेज में वो गोंड जाती की है ।उनके पति अमित जोगी और ससुर स्व अजित जोगी मरवाही से विधायक रहे है ,ससुर के निधन के कारण मरवाही सीट में उप चुनाव होने जा रहे है, जिसके मद्देनजर विरोधी कांग्रेस पार्टी ने बदले की भावना से काम करते हुए उन्हें छानबीन समिति द्वारा नोटिस जारी करवाया है। बता दे की ,छानबीन समिति ने ऋचा जोगी को 8 अक्टुबर को कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले में 12 अक्टुबर तक जवाब मांगा था। जिसमें आज ऋचा की ओर से 10 दिन का समय मांगा गया है ,उनकी ओर से कहा गया है कि दस्तावेज जो पंजीयक ऑफिस से चाहिए उसके लिए उन्होंने आवेदन ऑनलाइन लगाई है, पर आफिस के स्टाफ कोरोना पीड़ित होने के कारण अभी ऑफिस बंद है इसलिए दस्तावेज पेश करने की समय प्रदान उन्हें किया जाए। गौरतलब है कि पूरे मामले को लेकर संत कुमार नेताम ने पहले ही कैविएट याचिका हाईकोर्ट में दायर कर दी थी।उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि अगर ऋचा जोगी छानबीन समिति के नोटिस के खिलाफ याचिका दाखिल करती हैं तो सुनवाई के दौरान उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए।