
धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठन हुए एकजुट……धर्मांतरण के ट्रेनिंग सेंटर में हिंदू संगठन और पुलिस टीम ने मारा छापा…. तीन के खिलाफ मामला कायम….मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां धर्मांतरण का मामला सामने आने से फिर धर्मान्तरण का मुद्दा गरमा गए है।बड़े व्यापक और सुनियोजित तरीके से चलाए जा रहे धर्मांतरण केंद्र का खुलासा हुआ।हिंदू समाज को धर्मांतरण करने का सुनियोजित तरीके से की जा रही प्रार्थना सभा और धर्मांतरण कराने की ट्रेनिंग देने वाले सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने में शिकायत देकर इनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया।
आपको बताते चले कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्रनगर इलाके में स्थित कृति भवन को किराए से लेकर यहां पर गुरुवार और रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन काफी लंबे समय से किया जा रहा है।जिसकी जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को हुई।हिंदुसमाज को कैसे धर्मांतरण लिए जाए इसकी बाकायदा यहां शिक्षा दी रही थी।
वही कई ऐसे हिंदू परिवार को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। प्रार्थना कराने के लिए।उसी कड़ी में शिकायतकर्ता महिला को भी इस प्रार्थना इस स्थान में बुलाया गया।जहां पर हिंदू समाज और उनकी आस्था को लेकर बरगलाते हुए हिंदू समाज को ईसाई समुदाय में धर्मांतरित करने के लिए प्रलोभन देकर उनको लाने के लिए बताया जा रह था।जहां पर महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया।पुलिस ने जिजाय डेनियल, आशीर्वाद बघेल व सुहास के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मामला कायम किया।जहां आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।