बावन परियों में दांव लगाते 5 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, नगद रकम सहित ताश की पत्ती जप्त
बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र के ग्राम खपरी में जुआ खेल रहे 5 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर ताश की पत्ती के साथ नगद रकम जप्त की कार्यवाही की गई।बिल्हा थाना से मिली जानकारी आज शनिवार को बिल्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खपरी में जुआ का फड़ चल रहा है इस सूचना पर बिल्हा पुलिस मौके पर जाकर छापा मार कार्यवाही करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया।उनके पास नगद 3510 रुपए और ताश की पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।पकड़े गए सभी जुआरियों के नाम राजू बांधे पिता रामानंद बांधे उम्र 40 वर्ष,दीपपाल पिता तुषार उम्र 26 वर्ष,बिजेश्वर निषाद पिता प्यारे लाल निषाद उम्र 30,सिंधु निषाद पिता बलदेव निषाद उम्र 23 वर्ष,अजीत यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 32 वर्ष।