सज गया तोरवा का ऐतिहासिक छठ घाट, आज होगी महा आरती

बिलासपुर-एकबार फिर बिलासपुर का ऐतिहासिक छठघाट छठ पूजा के लिए सज धज कर तैयार है । हर साल की भांति इस बार भी छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

बिलासपुर की जीवनदायनी अरपा नदी के किनारे बना छठघाट पूरे देश में ख्यात है।

जानकारों की मानें तो तोरवा स्थित बिलासपुर का छठघाट देश का सबसे लंबा स्थाई छठघाट है । यहां छठ पूजा के अवसर पर शहर और आसपास के अन्य शहरों के लाखों लोग मौजूद रहते हैं।

यह घाट तकरीबन 8 एकड़ एरिया में फैला हुआ है । इस घाट में तकरीबन 1 किमी तक पूजा व अर्घ्य के लिए बेदी बनाई जाती है।तोरवा छठ घाट में स्थाई रूप से लाइटिंग,पार्किंग स्थल,सामुदायिक भवन,गार्डन और पुलिस चौकी की सुविधा भी है।

कोरोना काल में इसबार भी विशेष एहतियात के साथ सामुहिक पूजा का आयोजन किया जाएगा।आज से छठ पूजा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। 4 दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत आज से नहाय खाय के साथ होगी। कल यानी 9 नवंबर को खरना का प्रसाद बनेगा। 10 नवंबर को डूबते सूर्य को और अगले दिन 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button