मिडिल स्कूलों में एचएम पदोन्नति की गई काउंसलिंग…. दिव्यांग शिक्षकों को काउंसलिंग मे दी गई है प्राथमिकता….

बिलासपुर– संभाग में मिडिल स्कूलों में एचएम पदोन्नति के लिए विभागीय छानबीन समिति द्वारा अनुशंसा के बाद अलग अलग जिलों मे पदस्थ ई संवर्ग के 661और 275 शिक्षक ‘टी’ संवर्ग को उनके वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर पदोन्नति दी जाएगी। काउंसलिंग मे प्राथमिकता देने पहले दिन गंभीर रूप से बीमार और दिव्यांग शिक्षकों को बुलाया गया था।

बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों के एल बी और उच्च वर्ग शिक्षकों को मिडिल स्कूलों में एचएम पद पर पदोन्नति दी जा रही है। विभाग द्वारा वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर सूची तैयार की गई। विभागीय छानबीन समिति द्वारा अनुशंसा के बाद ई संवर्ग के 661और 275 शिक्षक ‘टी’ संवर्ग को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया है।

संभागीय शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे पहले दिन दोनों संवर्ग से पचास से अधिक गंभीर रूप से बीमार और दिव्यांग शिक्षकों को काउंसलिंग मे प्राथमिकता दी गई।उच्च वर्ग और शिक्षक एल बी से पदोन्नत कर हेडमास्टर बनाने रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए स्कूल का चयन करने अवसर दिया जा रहा है।

संभागीय अधिकारी ने कहा काउंसलिंग को लेकर पहले जो आरोप लगे उससे सबक लेकर पुरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की है। काउंसलिंग समिति मे नए अधिकारियों को जगह दी है इसमें बीईओ पाली, मुंगेली से सहायक शिक्षक और बिलासपुर के एक एबीईओ शामिल है।

Related Articles

Back to top button