सालभर की फीस की मांग से परेशान परिजनों की बात को लेकर एनएसयूआई पहुंची होलीक्रास स्कूल.. प्रबंधन द्वारा बात न करने पर खोला मोर्चा..

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में फीस माफी को लेकर एक बार फिर एनएसयूआई ने मोर्चा खोला है.. बीते कुछ महीनों में लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के साले स्कूलों में लगभग तालाबंदी का दौर चल रहा है लेकिन स्कूलों द्वारा पालको से फीस लिया जा रहा है.. पिछले कुछ समय में फीस माफी को लेकर पालकों द्वारा जापान भी दिया गया था.. जिसके बाद हाईकोर्ट ने स्कूलों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ट्यूशन फीस लेने की छूट दी थी लेकिन.. लालखदान स्थित होलीक्रास स्कूल द्वारा पालकों से एक साथ सालभर फीस लेने को लेकर कई जगह पर शिकायत की गई थी.. इसी मामले को लेकर बिलासपुर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस की टीम लगातार स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोलती नजर आई थी..

आज एक बार फिर बिलासपुर के लाल खदान स्थित होली क्रॉस स्कूल में सालभर फीस एक साथ लेने के मामले में ल छूट दिए जाने को लेकर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के लोग स्कूल प्रबंधन से मिलने पहुंचे हुए थे.. जहां स्कूल प्रबंधन ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया जिसके बाद एनएसयूआई के लोगों ने जमकर नारेबाजी की.. साथ ही स्कूल में हल्की की तोड़फोड़ भी की गई.. एनएसयूआई पलकों के दर्द को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी समेत कलेक्टर और कई स्कूलों को अब तक ज्ञापन दे चुकी है.. लेकिन स्कूलों द्वारा लगातार फीस के लिए पलकों पर दबाव बनाने का मामला शहर में आए दिन देखने को मिल रहा है.. ऐसे में कहीं ना कहीं एनएसयूआई किया यह प्रदर्शन पालकों के दर्द को बयान करता है..

Related Articles

Back to top button