छात्रावास की छात्राओं ने की जिले कलेक्टर से मुलाकात….छात्राओं की मांग हुई पूरी…..
बिलासपुर– पचपेड़ी के छात्रावास में छात्राओं के चक्का जाम करने के बाद पूरे जिले में यह मामला गरमाया हुआ था।छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षक पर संगीन आरोप लगाए थे,और इसके साथ ही अपनी कई मांगों को लेकर चक्का जाम किया था। छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने हॉस्टल अधीक्षिका को हटा दिया था। इसके बाद आज हॉस्टल की छात्राएं बिलासपुर में कलेक्टर से मुलाकात करने के लिए पहुंची।कलेक्टर ने छात्राओं से वन टू वन चर्चा की… और इसके बाद छात्राओं ने अपनी सभी मांगों को लेकर संतुष्टि जाहिर की कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कम्युनिकेशन गैप की वजह से इस तरह की समस्या सामने आई थी। और छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा था, और अब मामले में छात्राओं से बातचीत कर इसे सुलझा लिया गया है।15 दिनों के अंदर छात्रों की सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा।