
पत्नी के चरित्र शंका पर ईटा, डंडा से मार हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार….
बिलासपुर–बीते दो दिन पूर्व चरित्र शंका पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को बेलगहना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।बेलगहना पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23.06.25 को प्रार्थी दशमत बाई सौता निवासी मझवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22 जून और 23 जून कि दरम्यानी रात को प्रार्थी का दामाद आरोपी पंचराम सौता अपने पत्नी रात बाई को चरित्र शंका कर ग्राम छतौना रगरापारा के जंगल मे ईटा डंडा से मारकर हत्या कर दिया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना के सम्बन्ध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह महोदय (भा.पु.से.) अवगत कराया गया जिनके दिशानिर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा (रा.पु.से.) , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर फारेंसिक टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। आरोपी पंचराम सौता जो अपने घर के पीछे जंगल में छुपा हुआ था। घेराबंदी कर पकड़ कर हिरासत में लेकर बारीकी एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त समान ईटा एवं डंडा को आरोपी पंचराम सौता के निशांदेही पर गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जे पुलिस लिया गया।आरोपी पंचराम सौता के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आरोपी पंचराम सौता पिता चुन्नीलाल सौता उम्र 40 वर्ष निवासी छतौना रगरापारा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 24.06.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक राज सिंह, HC 520 नरेंद्र पात्रे, ईश्वर नेताम, रवि कँवर,अंकित जायसवाल महिला आरक्षक किरण राठौर का विशेष योगदान रहा ।