ग्राम घूटकू मे शिवपुराण कथा से पूरा क्षेत्र हुआ शिवमय

बिलासपुर – बिलासपुर जिला के सकरी तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम घूटकू मे श्री आदि शक्ति सेवा संस्थान घूटकू के तत्वाधान मे शिवपुराण कथा का आयोजन किया गया है। उक्त कथा का वाचन पंडित श्री अंकित गौराहा के द्वारा एवं पाठ आयुष पाठक के द्वारा किया जा रहा है। शिवपुराण कथा का प्रारम्भ दिनांक 18-07-2023 को हुआ है जो अनवरत दिनांक 16-08-2023 तक चलेगा।

सावन के पावन मास मे शिवपुराण कथा होने के फलस्वरूप पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया।श्रद्धालुओं और भक्तो के द्वारा शिवपुराण कथा का लाभ लिया जा रहा है। उक्त कथा मे आदि शक्ति सेवा संस्थान के प्रत्येक सदस्यों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है l शिव पुराण में भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया गया है। इस पुराण का संबंध शैव मत से माना जाता है। इसमें भगवान शिव को प्रसन्न करने की पूजा विधियों और ज्ञान से भरे आख्यान भी सम्मिलित हैं। हिंदू धर्म में भगवान शिव त्रिदेवों में से एक हैं और इन्हें संहार का देवता भी माना जाता है। भगवान शिव को महेश, महाकाल, नीलकंठ, रुद्र आदि नामों से भी पुकारा जाता है।

Related Articles

Back to top button