सरकार ने नहीं दिया साथ तो अतिरिक्त धान को खपाने किसान पहुंचे कोचिए के पास पैसे के लिए 8 महीने से भटक रहे 30 से अधिक किसान, बिलासपुर पहुंचकर कलेक्टर से लगाई गुहार
रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 2500 रुपए क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की घोषणा की गई थी। लेकिन किसानों का रकबा निर्धारित होने की वजह से कई किसानों के अतिरिक्त धान को सरकार ने नहीं खरीदा जिसकी वजह से कई किसानों को अपना धान बेचने के लिए कोचों की तरफ रुख करना पड़ा ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के मस्तूरी ब्लाक में देखने को मिल रहा है जहां निर्धारित रकबे में अधिक फसल होने की वजह से किसानों ने पास के ही एक कोचिए के पास अपना धान बेचा था। लेकिन अब उन्हें पैसे के लिए भटकना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं कई जगह शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।दरअसल भगवानपाली ग्राम पंचायत के चंद्रसेन राय ने आसपास के ग्राम पंचायतों के 30 से अधिक किसानों से दिसंबर 2020 में धान खरीदा था जिसकी कुल बकाया राशि करीब 10 लाख 50 हजार रुपए से अधिक है.. बड़ी रकम होने की वजह से शुरुआत में चंद्रसेन राय द्वारा किसानों को थोड़े दिनों के भीतर पैसे देने की बात कही गई थी। लेकिन उसके बाद आए दिन तारीख पर तारीख देकर चंद्रसेन अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा था.. जिसके बाद परेशान किसानों ने थाना मस्तूरी समेत बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई ना होने के बाद किसान आज कलेक्टोरेट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।