वन बंधु परिषद द्वारा “वन यात्रा” की रणनीति तैयार करने बैठक आज
रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में आज वन बंधु परिषद महिला समिति के आगामी कार्य, वन यात्रा की रूपरेखा सहित सम्मान कार्यक्रम हेतु बैठक आयोजित की गई है, उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की इस बैठक में आयोध्याधाम का आमंत्रण लेकर वहां से आए पीले चावल के अक्षत का भी वितरण बैठक के पश्चात किया जाएग।
अध्यक्षा कांता सिंघानिया ने बताया की देशभर के तकरीबन 4 लाख गांव में 1 लाख एकल विद्यायलों के मध्यम से 40 करोड़ वनवासी तक परिषद ने विभिन्न क्षेत्रों में लाभ पहुंचाया है। वनवासियों को शिक्षित करने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया है। नगर,ग्राम संगठन सहित सेवावृति यह तीनो परिषद के आधार स्तंभ है। संगठन का मुख्य उद्देश्य गांव की अर्थ व्यवस्था सुधारना, रोजगार एवं स्वास्थ्य उपलब्ध करवाना, वनवासियों को शिक्षित करना है।इसी कड़ी में महिला समिति द्वारा वन यात्रा की जाएगी, और सुनिश्चित किया जाएगा की समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक इन सभी सुविधाओ का लाभ पहुंचे।