वनांचल विकासखंड नगरी के ग्राम भोथली में विशेष संरक्षित कमार जनजाति के परंपरागत खेल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल के साथ जीवन में शिक्षा का महत्व सर्वोपरि – बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह

नगरी/धमतरी-वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के ग्राम भोथली में कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 25 मार्च 2022 को विकासखंड स्तरीय विशेष संरक्षित जनजाति कमार बच्चों एवं पालकों के लिए परंपरागत खेल प्रतियोगिता माध्यमिक शाला भोथली के खेल मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।समग्र शिक्षा अंतर्गत आयोजित परंपरागत जनजातीय खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि श्यामंत बिसेन जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत भोथली दुर्गेश्वरी पालेश्वर के द्वारा की गयी। इस अवसर पर प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने जनजातीय कमार समाज के बच्चों एवं पालकों विशेषतः माताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल के साथ शिक्षा का महत्व समझाया।

उन्होंने उपस्थित जनजातीय कमार समाज के बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने एवं अध्ययन कर अच्छें अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने को कहा।बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने कमार समाज के युवाओं को शराब एवं नशा को सामाजिक बुराई बताते हुए अपने भविष्य की सुरक्षा एवं उन्नति के लिए शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित किये। उन्होंने खेल भावना के साथ जीत का लक्ष्य लेकर प्रतिभागियों को खेल में जीत हासिल करने को कहा। विकासखंड स्तरीय परंपरागत जनजातीय खेल प्रतियोगिता में संकुल केंद्र फरसियां, भोथली एवं संकुल केंद्र सांकरा सहित अन्य ग्रामों के कमार प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिए।आलू दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से समीर एवं खिलेश्वरी तथा माध्यमिक वर्ग से लंकेश्वर एवं अमरीका ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।कुर्सी दौड़ में प्राथमिक वर्ग से मन्नू व देविका, माध्यमिक वर्ग से शिवा एवं अमरीका, गोली चम्मच प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से देविदास व देविका, माध्यमिक वर्ग से शिवा एवं ममता सोरी, जलेबी दौड़ में देविदास लंकेश्वरी,फुगड़ी में फलेश्वरी सगाबती ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।कार्यक्रम में पालक वर्ग से कुर्सी दौड़ में पीलाराम,समत,गंगाबाई,कौशिल्या, तीरंदाजी में जंगल सिंह नेताम,अमर सिंह नेताम,मटका फोड़ प्रतियोगिता में जंगल सिंह एवं ललिता बाई ने जीत हासिल किये।विकासखंड स्तरीय कमार जनजाति पारंपरिक खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, विष्णु साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति भोथली, फरस राम साहू, दमन लाल साहू, रामस्वरूप, बिरेन्द्र साहू, संकुल समन्वयक सोनेंद्र ध्रुव, दिनेश ताम्रकर,नन्द किशोर ध्रुव प्रधान पाठक मध्यमिक शाला भोथली सुन्दर लाल साहू, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कोरमुड़पारा शारदा प्रसाद ग्वाले, छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, कमार बच्चों के पालकगण विशेषतः माताएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button