नशा और अवैध कारोबार पर कसेगा शिकंजा-आईजी डाँगी
बिलासपुर रेंज के आईजी के रूप में रतनलाल डांगी ने आज साल के पहले दिन प्रभार ग्रहण कर लिया । मीडिया से मुखातिब होते हुए बिलासपुर के नए आईजी ने सभी को नववर्ष की बधाई देते कहा कि उनका फोकस युवा और बेहतरीन पुलिस पर रहेगा । पदभार ग्रहण करने आए पहले आईजी रतनलाल ने ट्वीट कर लोगो की अपना नम्बर शेयर किया और अपील की किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर जनता उनसे सीधे शिकायत कर सकती है । गौरतलब है की रतनलाल डाँगी इससे पहले न्यायधानी बिलासपुर में एसपी के पद पर रह चुके है और उन्हें बिलासपुर का अच्छा खासा अनुभव है । रतनलाल डाँगी ने पद सभालते ही स्पष्ठ माना कि कोरोना की वजह से बेरोजगारी के चलते क्राइम ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है और ऐसे में भटके युवा से सवांद कर उन्हें सही रास्ते मे लाया जाएगा । रतनलाल डांगि ने साफ संदेश देते हुए कहा है कि नशे के कारोबार और अवैढ़ कारोबार पर लगाम लगाया जाएगा और यदि इस अवैध कारोबार में पुलिस स्टाफ की संलिप्तता पाइ जाती है तो दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।।