खास किस्म के पेड़ को इल्लियों ने बनाया अपना निशाना
धमतरी में इन दिनो बड़े तदाद में इल्लियां नजर आ रही है।वही बडी संख्या में देख स्थानीय लोग हैरान हो रहे है,साथ ये इल्लियां एक खास किस्म के पेड़ को अपना निशाना बना रही है।धमतरी में पहली बार इनते तदाद में इल्लियां देखी गई है ।धमतरी के कांग्रेस भवन परिसर और शहर के अन्य स्थानो में लगे गुलमोहर के पेड़ पर हजारो की तदाद में इल्लियो ने हमला कर दिया है,जो पेड़ में लगी पत्तियों को दो तीन दिनो में चट कर दे रही है।शहर में पहली बार इतनी बडी तदाद में लूपर इल्लियों को देखा गया है,जो एक हरे भरे पेड से पत्तियों को कुछ ही दिन में सफाया कर दे रही है…अगर समय रहते इन इल्लियों को रोकथाम नही किया गया तो आने वाले समय में दूसरे प्रजाति के पेड़ो के लिए खतरा हो सकता है।वही इस मामले में महापौर का कहना है कि शहर के गुलमोहर पेंड में बडी मात्रा में इल्लियां दिखाई देने की सुचना मिली है,जिसको लेकर कृषि विभाग कोे दवाई छिड़काव के लिए निर्देशत किया गया है।