
रांची एसीबी टीम ने वेलकम डिस्लरी के संचालक राजेन्द्र जायसवाल को किए गिरफ्तार.….
बिलासपुर–100 करोड़ रूपए के जल संसाधन के उपयोग के मामले में स्थानीय प्रशासन भले वेलकम डिस्लरी के संचालक राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू जायसवाल के खिलाफ रत्ती भर भी हिम्मत नहीं दिखाई।लेकिन वहीं रांची एसीबी की टिम ने गुरुवार रात झारखंड शराब घोटाले में नामित डिस्लेरी संचालक को बिलासपुर से धरदबोचा।
गुरुवार देर रात एसीबी की टिम वेलकम डिस्लरी के संचालक राजेंद्र जायसवाल को सिटी कोतवाली लेकर पहुंची, जहां से एसीबी की टीम आरोपी डिस्लरी संचालक को झारखंड लेकर रवाना हो गई। मामला अवैध शराब से जुड़े लेनदेन का बताया जा रहा है।वेलकम डिस्लरी के संचालक राजेंद्र जायसवाल का मामले में कितनी क्या भूमिका है,और शासन को कितने का नुकसान पहुंचाया गया है,इस बात की जांच की जा रही है!
गौरतलब है, कि वेलकम डिस्लरी में पिछले 26-27 साल से जल संसाधन विभाग के जल उपयोग का डिस्लरी पर लगभग 100 करोड़ का बकाया है। जिसको लेकर जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग, जिला प्रशासन लगातार नोटिस जारी करता आ रहा है,पर इस मामले में आजतक स्थानीय प्रशासन द्वारा इस डिस्लरी संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी ?
थाने में लगी रही रसूखदारों की भीड़
रांची के एसीबी टिम द्वारा वेलकम डिस्लरी के संचालक राजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किए जाने की खबर के बाद सिटी कोतवाली में कड़ाके की ठंड के बावजूद गुरुवार रात उनके समर्थकों और रसूखदारों का डेरा रहा। कहा जा रहा ही! कि एक विधायक भी मौजूद रहे। रांची एसीबी की टीम आरोपी डिस्लरी संचालक को पहले उनके गांधी चौक स्थित निवास और उसके बाद सकरी स्थित निवास लेकर भी गई थी।
शराब कारोबारियों में मची हड़कम…..
सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शराब मामले में एसीबी की कार्रवाई के बाद राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू जायसवाल को गिरफ्तार की खबर जैसे ही सामने आई इसके बाद शहर और राज्य के अन्य शराब कारोबारियों में एक डर का माहौल व्याप्त हो गया,कही इस मामले में इनको भी लपेटे में ना ले।इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का दौर काफी चलता रहा।




