
20वी सबजूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर की बालिका एवं बालक टीम क्रमशः तीसरे स्थान एवं चौथे स्थान पर रही…..
बिलासपुर –जिला महासमुंद में आयोजित 20 वीं सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला की बालक टीम सेमी फाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबले में महासमुंद से 34/ 35 से पराजित हुई। यह मैच अतिरिक्त समय पर चला और टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने तीसरे और चौथे स्थान के मुकाबले में दुर्ग जिला की टीम से 30/20 से हराकर चौथे स्थान प्राप्त किया। बिलासपुर की बालिका टीम ने इस पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बालक टीम का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा l बालिका टीम ने अपने पुल मैच में टॉप करके सेमी फाइनल मैच में राजनांदगांव से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 45/30 पराजित हुई। तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेल गए मैच में बालिका टीम ने कोरबा जिला को 47/ 41 से हराया और तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों ही टीम के कोच श्री विपिन बिहारी सिंह (राष्ट्रीय कोच NIS), रूपेंद्र सिंह ठाकुर (राष्ट्रीय कोच NIS) निलेश कांत श्रीवास (राष्ट्रीय कोच) व आदित्य कश्यप (सहा. कोच) थे।
दोनों ही टीमों का अभ्यास शिविर जिला बिलासपुर बास्केटबॉल संघ के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्कूल बॉस्केटबॉल कोर्ट पर लगाया गया था। दोनों ही टीमों के शानदार प्रदर्शन पर जिला बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण बिसेन, ई जेकब, सचिव अमित मंडल, डॉ गोपाल कृष्ण पाठक, सदस्य धीरेंद्र सिंह,प्रदीप वर्मा, प्रीतम दास, सुनील राठौर,डेमन साहू, प्रदीप साहू, अख्तर खान, देवेंद्र भोंसले, अजय यादव, विकास काकडे, विमल रॉय, योगेश साहू, आतिश पारीख, प्रदीप यादव, संतोष यादव, दिनेश सूर्यवंशी,महेंद्र यादव, उत्तम साह, शेख तौसीफ, अमित यादव, रवि पारीक,हर्षवर्धन सिंह, शैलेश मिश्रा, स्वप्निल चुनेकर, भूपेंद्र पारचे, श्री बिस्वास, अभिषेक पासवान आदि ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।