48 घंटो में सटोरियों के खिलाफ चले अभियान में कई सटोरियों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर की कार्रवाई
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट
रायगढ़ जिले में सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़ लोगों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई, बीते 48 घंटे में 77 व्यक्तियों पर जुआ एक्ट की तहत हुई कार्रवाई, लाखों के सट्टा-पट्टी के साथ नकदी 1,15,935/-रुपये जप्त किया है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा को प्रतिबंधित करने समय-समय पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पिछले दिनों शहर के बड़े सट्टा खाईवाल जावेद खान पर कोतवाली पुलिस जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधक कार्रवाई कर जेल भेजा था ।
एसपी संतोष सिंह अब सट्टा जैसी समाजिक बुराई का जिले में पूरी तरह समूल नष्ट करने की ठान लिए हैं।पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा दिशा निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत अभियान चलाकर लुक छुप कर सट्टा पट्टी लिखने वालों पर थानों में टीम बनाकर कार्रवाई की गई है। इस अभियान में थाना कोतवाली में 20, थाना / चौकी खरसिया में 14, चक्रधरनगर में 10, चौकी जूटमिल में 05, बरमकेला, कोसीर, घरघोड़ा में 4-4, कोतरारोड़, छाल, सरिया में 3-3, सारंगढ, पूंजीपथरा, तमनार में 2-2 तथा भूपदेवपुर में 01 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।