
13 चोरियों के मामले में बिलासपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार चोर दम्पति समेत गलाईकर्ता और सोनार चढ़ें पुलिस हत्थे
बिलासपुर- बिलासपुर पुलिस ने 13 आरोपियों के मामले में खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गैस कटर के जरिए बिलासपुर शहर के अलग-अलग जगहों में चोरी करने वाले और एक दर्जन से अधिक नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दंपति समेत चोरी के गहनो को गलाने और उसे आभूषण बनाकर बेचने वाले वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल सिरगिट्टी क्षेत्र में लगातार चोरी के मामलों की शिकायत आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर सोने की चोरी करने वाले आरोपियों की पतासाजी शुरू की इस दौरान सिर में मंकी कैप पहनकर हाथ में लोहे का रॉड लेकर पैदल चलते व्यक्ति को पकड़ा और उससे पूछताछ किया गया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी योगेश यादव कटनी से बिलासपुर आकर घटनाओं को अंजाम दे रहा था।आरोपी ने यह भी बताया कि वह चोरी किए गए गहनों को अपनी पत्नी जेम्सीन मसीह को देता था।जिसके बाद उसकी पत्नी इन गहनों को तिलक नगर निवासी भागीरथी सोनी को बेचती थी और सोनार उसे गोंड़पारा के शेख असलम को गलाई के लिए देता था। गलाई करने के बाद असलम द्वारा भागीरथी को सोना वापस कर दिया जाता था। और भागीरथी उसे दुकान के जरिए खुले बाजार में बेच देता था।मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो चांदी सहित 40 तोला सोना ढाई लाख रुपए नगद और गैस कटर सिलेंडर जप्त कर लिए हैं और आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।