पत्रकार पर हमले के मामले में आईजी से मिलकर पत्रकारों की निष्पक्ष जाँच की मांग
बिलासपुर–पत्रकार पर हुए इस जानलेवा हमले का विरोध करने और निष्पक्ष त्वरित जाँच करने की मांग लेकर शहर के पत्रकार शुक्रवार को आईजी कार्यालय में एकत्रित हुए और उन्हें लिखित आवेदन दिया।
आईजी रतन लाल डांगी ने पत्रकारों की पूरी बात सुनी और आश्वासन दिया कि वे विशेष ध्यान देकर इस मामले कि निष्पक्ष जाँच करवाएंगे।
पत्रकारों ने एसपी पारुल माथुर के द्वारा व्हात्सप्प पर दिए गए असंवेदन रिप्लाय का भी ज़िक्र किया और कहा कि प्रतिक्रिया देखकर जाँच के अंजाम पर संदेह पैदा हो रहा है।आपको बताते चले की यह पूरा मामला शहर के पत्रकार नीरज शुक्ला पर 15 नवंबर की रात लगभग 12:30 बजे 4 अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से घात लगाकर हमला किया। बड़ी मुश्किल से पत्रकार नीरज अपनी जान बचाकर भागे। हमलावर हाथ में चाकू लिए हुए थे। CCTV फुटेज से साफ़ जाहिर है कि हमलावर पत्रकार नीरज शुक्ला को जान से मारने की ही नीयत से आए थे।पीड़ित पत्रकार नीरज शुक्ला ने बताया कि उन्हें तीन लोगों पर संदेह है। शुक्ला ने कहा इन तीनों में से कोई भी उनपर हुए जानलेवा हमले का सूत्रधार हो सकता है।