चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,इससे पहले एक और चैन स्नेचिंग को अंजाम दे चुके थे ये आरोपी

बिलासपुर –बिलासपुर पुलिस ने बीते 2 दिन पहले सकरी इलाके में चैन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रविवार को सकरी के गीता पैलेस के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटनाओं की थी।

जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी इस दौरान क्षेत्र के अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उनकी पतासाजी में जुट गई।इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सिरगिट्टी निवासी सनी चक्रवर्ती क्षेत्र में घूम रहा है इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा सनी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उसका दूसरा साथी संजय मानिकपुरी सरगुजा के सीतापुर भागने की फिराक में है

इसके बाद पुलिस ने उसलापुर रेलवे स्टेशन से आरोपी संजय मानिकपुरी को हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों द्वारा इससे पूर्व सरकंडा के कपिल नगर क्षेत्र में भी अपराध को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने आरोपियों से दोनों मामलों में सामान को जप्त कर लिया है।

दोनों मामलों में आरोपियों ने करीब 3 तोला सोने की स्नेचिंग की थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।पूरे मामले में वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए वायरल वीडियो और अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया था।

Related Articles

Back to top button