एनएसएस शिविर में छात्रों को नमाज़ पढ़ाए जाने मामले में जल्द आएगी जांच रिपोर्ट…..जांच रिपोर्ट के बाद तय होगी आगे कार्रवाई……

बिलासपुर–अभी हाल ही में केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस शिविर में छात्रों को नमाज़ पढ़ाए जाने का मामला सामने आया था।इस मामले को लेकर थाने में हुई शिकायत के बाद एबीवीपी और हिंदू संगठन ने मोर्चा खोलते हुए, विश्वविद्यालय प्रबंधन का घेराव करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई थी।

जिसके बाद विश्विद्यालय प्रबंधन और पुलिस दोनों के द्वारा जांच दल गठित किया गया।दोनों टीम की लगभग जांच कार्रवाई पूरी होने की है।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने होगी।वही इस मामले में बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग के द्वारा गठित टीम को सीएसपी सिटी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा नेतृत्व कर रहे है।इनकी ही देखरेख में जांच कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने शिविर में शामिल प्रोग्राम ऑफिसर्स से की पूछताछ कर ली है।वही छुट्टी होने की वजह से छात्रों से पूछताछ नहीं हो पाई है।सोमवार तक मामले में निष्कर्ष तक पहुंचने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है।वही पुलिस और प्रबंधन दोनों की जांच पूरी होने का बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button