वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में नेत्र सहायक अधिकारी ने की पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत, साथी डॉक्टर पर चेंजिंग रूम में वीडियो कैमरा लगाने का लगाया आरोप

बिलासपुर– बिलासपुर संभाग के शक्ति जिले के अंतर्गत सहायक नेत्र अधिकारी द्वारा अपने साथी कर्मी पर चेंजिंग रूम में वीडियो कैमरा लगाकर वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस महानिरीक्षक को शिकायत की है दरअसल पूरा मामला सक्ति जिले का है।

जहां पोरथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सहायक नेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ महिला संजय नेत्रालय में शासकीय मोतियाबिंद ऑपरेशन करने गई थी वहां पहले से मौजूद सहायक नेत्र अधिकारी डॉ मनोज राठौर द्वारा महिला को ऑपरेशन थिएटर में जाने के लिए कपड़ा चेंज करने के लिए कहा गया।

जिसके बाद महिला अधिकारी कपड़े बदलकर ऑपरेशन थिएटर में चले गए ऑपरेशन के बाद जब महिला अधिकारी फिर से कपड़े बदलने गई तो वहां देखा कि मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग हो रहा था।जिसके बाद महिला अधिकारी ने अपने महिला मित्र को सूचना दी और मोबाइल को देखा तो उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग हो रहा था जिसके बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारी को देते हुए स्थानीय थाने में शिकायत की लेकिन अब तक इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।इसलिए महिला ने बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button