अनोखी और आस्था के इस समागम में शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग में माथा टेक गऊ माता की दिखती भक्ति….पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़–आस्था और विश्वास के अटूट बंधन के साथ संसार का हर कोई प्राणी कही ना कही बंधा हुआ है।ऐसी कोई शक्ति या ताकत इस संसार में विद्यमान होने का परिचय समय समय पर देखने को मिल ही जाता है।इस संसार में मानव जाति अपने अपने आराध्य और उस देव तुल्य के समक्ष समर्पण भाव से भक्ति में लीन और आस्था को देखा जा सकता है।

लेकिन हम आज बात कर रहे हैं,आस्था और भक्ति के एक ऐसे जीते जागते प्रमाण की जिसको देखने के बाद ईश्वर और उसकी शक्ति को नकारा नहीं जा सकता।इस दृश्य को देखने वाले लोग उतने अचंभित तो नही,पर उनके अंदर में भगवान और उनकी ईश्वरीय शक्ति के आगे नतमस्तक जरूर हो रहे है।आज इस अनोखी और भक्ति से सराबोर एक गाय की खबर है,और यह खबर छत्तीसगढ़ के भिलाई के खम्हरिया बाजार चौक में स्थित शिव मंदिर में गौ माता प्रतिदिन माथा टेकने और दर्शन करने पहुंचती है।

अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास लेकिन यह वाक्या विगत चार महीना से घटित हो रहा है।इस चार महीने में ऐसा कोई भी दिन नही होगा जब गाय इस मंदिर ना आई हो।वह रोजाना इस मंदिर में उपस्थिति दर्ज कर अपनी भक्ति और ईश्वरीय शक्ति से परिचय कराने जैसा अनुभव का वातावरण बनाई हुई है। स्थानीय निवासी उत्तम साहू ने बताया कि गौ माता सुबह शाम प्रतिदिन एक घंटा दोनों पैर ऊपर चौड़ी पर रखकर स्थाई रूप से शिवलिंग के आगे में खड़ी रहती है।

तो वही पूजा पाठ करने वाले श्रद्धालु को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाती।वही यह गाय मंदिर में स्थापित शिवलिंग के पास जाकर खड़ी रहती है।इस अनोखे नजारा को यहां के स्थानीय लोग रोज देखते है।आश्चर्य की बात यह की इस मंदिर के आस पास ऐसी बहुत सी गाय जो घूमते रहती है।लेकिन अभी तक कोई भी गाय इस शिवलिंग या मंदिर के पास नही आई।यही गाय है जो शिवलिंग के पास आकर खड़ी रहती है।

Related Articles

Back to top button