वनों की हो रही अंधाधुंध कटाई वन विभाग बेखबर

वन परीक्षेत्र देवभोग के अंतर्गत आने वाले धूपकोट के बंद पारा में बेशकीमती सगोन पेड़ की अंधाधुंध कटाई हो रही है।
लेकिन वन विभाग देवभोग बेखबर है मामले को लेकर जब हमने पूरी वस्तु स्थिति को देवभोग रेंजर नागराज मंडावी को बताया तो उन्होंने मौके पर पहुंचा एवं मौके पर उन्हें बेशकीमती सागोन पेड़ की कटाई भी मिली लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटते दिखे एवं संबंधित फॉरेस्ट गार्ड पर कार्यवाही करने के लिए जब सवाल किया तो वह पल्ला झाड़ते हुए सवालों से बचते रहे इससे साफ जाहिर होता है

कि वन विभाग देवभोग अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहा है एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आ रहे है।।

विभाग ही कुंभकरण की नींद में सो रहा है तो वही देवभोग रेंजर नागराज मंडावी के उदासीन रवैया का फायदा उठाकर वनों की कटाई करने वाले लकड़ी तस्कर भी सक्रिय होते दिख रहे हैं जहां एक और सरकार द्वारा वनों की सुरक्षा के साथ-साथ बेशकीमती लकड़ी सागौन की लकड़ी एवं सागौन का पेड़ को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है

लेकिन देवभोग वन विभाग को इसका जरा सा भी फिक्र नहीं है अब देखना होगा कि इस अंचल में सागौन पेड़ की कब तक कटाई होती रहेगी और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे कब तक बैठा रहेगा।।

Related Articles

Back to top button