पुलिस महानिरीक्षक ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों ली बैठक, बेहतर पुलिसिंग के साथ पेंडेंसी को खत्म करने के निर्देश

बिलासपुर-बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने आज रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक ने थानों में पेंडेंसी मामलों की जानकारी प्राप्त की इसके अलावा मामलों जल्द से जल्द निपटारन के निर्देश भी पुलिस कप्तानों को दिए।

बिलासपुर संभाग में पिछले कुछ समय से पुलिसिंग को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग को लेकर समन्वय नजर नहीं आने की वजह से कानून व्यवस्था ढीली नजर आ रही है। इसी को लेकर मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक ने अधीक्षकों को साफ साफ निर्देश दिए कि जिलों में बेहतर पुलिसिंग की जरूरत है।

इसके अलावा पुलिसिंग इस तरह की होनी चाहिए ताकि कानून व्यवस्था भी बनी रहे और कानून व्यवस्था खराब करने वालों के बीच कानून का डर भी बना रहे इसके अलावा जिलों में लगातार पेंडेंसी मामले बढ़ते जा रहे हैं।उसके भी जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक ने आज की बैठक में दिए त्योहारों के सीजन में जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और कानून व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहे इसके लिए भी मीटिंग में चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button