संजीवनी हॉस्पिटल बिलासपुर मे गहन चिकित्सा यूनिट का हुआ शुभारम्भ
बिलासपुर–बिलासपुर के संजीवनी हॉस्पिटल में गुरुवार को गहन चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए सुंदरलाल शर्मा विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ.वंश गोपाल सिंह के द्वारा फीता हटाकर बिलासपुर वासियों के लिए इस गहन चिकित्सा यूनिट का लोकार्पण किया।
इस गहन चिकित्सा यूनिट के शुभारंभ के अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष प्रशांत दिवेदी, बिलासपुर सीएमएचओ राजेश शुक्ला,आधारशिला स्कूल के डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव,प्रफुल शर्मा के साथ साथ संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ.विनोद तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।वही सभी अतिथियों का साल श्री फल से स्वागत किया गया।
बिलासपुर के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक अच्छी खबर के साथ एक अच्छी पहल हुई।बिलासपुर जिले और आस पास के लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इस गहन चिकित्सा केंद्र के शुरू होने से बिलासपुर के मरीजों को बेंगलुरु जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हाईटेक कैमरे के द्वारा बेंगलुरु में बैठे डॉक्टर बिलासपुर के संजीवनी हॉस्पिटल मे अपनी सेवाएं देंगे जिससे कि मरीज को अब भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही अच्छे से अच्छा इलाज भी हो पाएगा।
संजीवनी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विनोद तिवारी ने कहा कि देश में इंटेसिविस्ट की कमी को दूर करने और गंभीर रूप से बीमार रोगियों को प्रदान की जाने वाली देखभाल की गुणवता में सुधार के लिए भारत को एक स्मार्ट आईसीयू की आवश्यकता है।
उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर और नियमित कार्यों को स्वचालित करके, स्मार्ट आईसीयू इंटेसिविस्ट पर दबाव कम करने, दक्षता बढ़ाने और रोगी परिणामी में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।