रायपुर में पकड़ाया इंटरनेशनल ड्रग्स गिरोह.. मुम्बई की तर्ज़ पर शहर में चला रहे थे माफिया..  सभी आरोपी बिलासपुर के.. शहर में चल रहे नशे के कारोबार में लगाम कब..?

मुंम्बई में ड्रग्स के गिरोहों की परत जिस तरह से CBI सहित कई एजेंसियां उधेड़ रही हैं.. उसी की तर्ज पर नशे की गिरफ्त में फसती छत्तीसगढ़ में भी रायपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.. 9 अक्टूबर को रायपुर में कोकीन की सप्लाई करने वाला एक गिरोह पकड़ाया… जिसका कनेक्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर तक माना जा रहा है.. पिछले कुछ दिनों से नशे के सरगनाओं पर कहर बन कर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही रायपुर पुलिस ने शहर के युवाओं को कोकीन जैसे नशे की लत लगवाने वाले ड्रग माफियाओं के गिरोह को धर दबोचा है.. मामले का खुलासा करते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि.. पकड़े गए स्मगलर पुणे, मुम्बई और गोवा से नशे का सामान लेकर रायपुर से दुर्ग और बिलासपुर तक ड्रग्स की स्मगलिंग कर रहे थे.. जिसमें इनका साथ एक जीआरपी आरक्षक भी दे रहा था.. पकड़े गए आरोपी
बीते डेढ़ सालों से रायपुर के होटल क्लब और प्राइवेट पार्टी में बड़े पैमाने पर सप्लाई कर रहे थे.. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 93 ग्राम एम.डी.एम.ए. कीमत लगभग 15,00,000/- रूपये जप्त किया गया है.. पकड़े गए सभी आरोपी बिलासपुर के निवासी हैं बिलासपुर के अलग-अलग जगहों पर रहने वाले यह ड्रग माफिया लंबे समय से ड्रा की हेराफेरी का काम कर रहे थे..
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर नशे का व्यापार करने वाले माफियाओं के लिए जन्नत साबित हो रही है शहर के हर इलाके में गांजा अवैध शराब समेत तरह-तरह के नशे का सामान खुलेआम बेचा जा रहा है बिलासपुर पुलिस द्वारा लंबे समय से किसी भी प्रकार की बड़ी कार्रवाई ना होने की वजह से नसे के सौदागरों की हिम्मत चरम पर है शहर के मिनीबस्ती, सरकंडा, तालापारा, जरहाभाटा, सिरगिट्टी, चिंगराजपारा, तोरवा, टिकरापारा जैसे तमाम जगहों पर नशे का व्यापार फल फूल रहा बावजूद इसके बिलासपुर पुलिस आंख बंद कर ना जाने किसका इंतजार कर रही है.. बिलासपुर में आज युवाओं को नशे के व्यापार में धकेल कर अपराधों की दुनिया में धकेलने का काम किया जा रहा है.. बस्तियां होने की वजह से नशे के व्यापारियों को आसानी से गरीब बच्चों को नशे का आदी बनाकर अपने काम के लिए उपयोग किया जा रहा है.. ड्रग माफियाओं के तार बिलासपुर से जुड़े होने पर एक बात तो साफ हो गई कि बिलासपुर में नशे के व्यापारियों के लिए सुरक्षा आसानी से उपलब्ध हो जा रही है..

Related Articles

Back to top button