एसईसीएल विप्स द्वारा मुख्यालय बिलासपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
बिलासपुर–एसईसीएल प्रशासनिक भवन सीएमडी सभाकक्ष में दिनांक 13 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एसईसीएल विप्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम का समापन एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या के विशिष्ट आतिथ्य, विप्स अपेक्स पूर्व महासचिव कीर्ति तिवारी, मुख्यालय के महिलाकर्मियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए महिलाकर्मियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी है। अपने सम्बोधन में उन्होंने डिजिट आल : लैंगिक समानता के लिए नवाचार एवं प्रौद्योगिकी विषय पर कहा कि नवाचार एवं प्रौद्योगिकी से महिला व पुरूष वर्ग में समानता आई है, आज ऐसा कोई काम नहीं है जो महिला करने में सक्षम नहीं है। महिलाएँ एक जुनून, एक जज्बे, एक हौसले के साथ अपना कार्य सम्पादित करती है जो अत्यंत प्रशंसनीय है और समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरक है। प्रबंधन द्वारा महिलाओं के सतत विकास, क्षमता उन्नयन के लिए विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें अधिकाधिक भाग लेकर अपने को कार्यस्थल और समाज में और अधिक सक्षम बनाएँ।
इस अवसर पर अपने-अपने सम्बोधन में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या ने कहा कि आदि काल से भारतीय समाज में महिलाएँ समाज व देश को सामाजिक एवं आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभाती चली आ रही है। महिलाएँ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। उन्होंने अपने-अपने सम्बोधन में पूर्व और वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं की शिक्षा, नौकरी आदि विषयों पर आनुपातिक विश्लेषण करते हुए बताया कि आज समाज व राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं की सशक्त भूमिका है। सभी क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पूर्व से बेहतर है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन कीर्ति तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया उपरांत शपथ का पठन किया गया जिसे उपस्थितों ने दोहराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से विप्स द्वारा आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता-प्रथम-कृतांजली पाल, द्वीतीय-प्रिया पाण्डे, तृतीय-रूपल चतुर्वेदी एवं ख्याति नेताम, भाषण प्रतियोगिता-प्रथम-रूपल चतुर्वेदी, द्वीतीय-सी. अनुराधा, तृतीय-डा. संजीवनी पाणिग्रही एवं लक्ष्मी गोयल, रंगोली प्रतियोगिता-प्रथम-रूपल चतुर्वेदी, द्वीतीय-स्वाति नेताम, तृतीय-सोनप्रभा नायक एवं क्षेत्राीय कार्यालयों के एक-एक महिला अधिकारी एवं कर्मचारी को उनके बेहतर कार्यनिष्पादन हेतु पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व डा. संजीवनी पाणिग्रही एवं सुधा सिंह द्वारा निभाया गया अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित आरती बंजारे समन्विका विप्स द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती शैलजा दाभाड़े, सविता निर्मलकर, नमिता दीक्षित, संगीता बझलवार, खिमिया मनवानी, रीना श्रीवास्तव,जया चौधरी,वीणा सिंह,रेहाना खान व अन्य सभी विप्स सदस्याओं का सक्रिय सहयोग रहा।