एवीएम न्यू सैनिक स्कूल में इरविन होप कैलिफोर्निया की संस्था का आगमन…..जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला होगी आयोजित

बिलासपुर–आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में शनिवार 27 जुलाई को ‘ जलवायु परिवर्तन और रोग जोखिम ‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है । वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन और उससे उपजी समस्याएँ , न केवल हमारे देश के लिए चिंता का विषय है बल्कि यह एक सार्वभौमिक समस्या है जिससे सम्पूर्ण विश्व जूझ रहा है । जलावायु परिवर्तन से संबंधित समस्याएँ , आने वाली चुनौतियाँ तथा इन चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए जैसे गंभीर विषयों पर जागरुकता लाने के लिए ही विद्यालय में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है । इस कार्यशाला का आयोजन इरविन होप संस्था द्वारा किया जा रहा है । विद्यालय के लिए यह पहला अवसर होगा जब किसी विदेशी संस्था द्वारा ऐसे किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इरविन होप कैल्फ़ोर्निया की एक गैर लाभकारी संस्था है।यह संगठन 02.09.2023 की फाइलिंग तिथि के साथ सीए- सचिव राज्य के साथ पंजीकृत है।इस गैर लाभकारी संस्था की स्थापना अन्निका चटर्जी(मुख्य परिचालन अधिकारी)एवं श्रेयन चटर्जी (सह-मुख्य परिचालन अधिकारी)ने संयुक्त रूप से की है। जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सामुदायिक सेवा करना है । जिसमें जल प्रदूषण , वायु प्रदूषण , जलवायु परिवर्तन , जलवायु परिवर्तन का दुष्प्रभाव तथा इससे उपजी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना शामिल है ।
इस कार्यशाला में एक्सपर्ट पैनल डिस्कशन भी प्रायोजित है जिसमें शिक्षाविदों और पर्यावरणविदों के द्वारा पढ़ने वालों छात्र छात्राओं के साथ डिस्कशन रखा गया है, जिसमें विवेक जोगलेकर कैप्टन श्रीनिवास, मंसूर खान, रोविन पुष्प,प्रथमेश मिश्रा, लेफ्टिनेंट कमांडर सुभाष नारायण। इसके अलावा कार्यशाला में कई एनजीओ के युवा कार्यकर्ता जैसे ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन धीति फाउंडेशन यूथ संस्कार फाउंडेशन व दहलीज फाउंडेशन से जुड़ कर लाभान्वित होने वाले हैँ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने इरविन होप संस्था के इस उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है । ऐसे में आवश्यकता है कि हम एक जुट होकर इन विषयों पर विचार करें और आने वाली चुनौतियों का समाधान खोजने का प्रयास करें। इस कार्यशाला में आधारशिला विद्या मंदिर के अलावा बिलासपुर के विभिन्न स्कूल के स्टूडेंट्स जैसे कृष्णा पब्लिक स्कूल, दी जैन इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न एजुकेशनल स्कूल आदि भाग ले कर लाभान्वित होने वाले हैं।
विद्यालय के डायरेक्टर संजीव जनास्वमी व प्राचार्या जी आर.मधुलिका ने कार्यक्रम की तैयारी का जायज़ा लिया तथा सभी को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button