लाखों मिलने के बाद भी पति करता रहा परेशान.. मानसिक रूप से अस्वस्थ पत्नी की लालच में ली जान..

पिछले दिनों तोरवा बिलासपुर के लालखदान ओवरब्रिज से नीचे कूदने वाली महिला की मौत के मामले में उसके पति को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. मिली जानकारी के मुताबिक लाल खदान और 20 से छलांग लगाने वाली महिला पहले से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और हाल ही में उसकी शादी की गई थी.. मृतिका मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती हैं ये जानकारी पहले ही मृतिका के परिवार द्वारा दी गई थी.. उसके लिए ही दहेज में नकद रकम की मांग की गई जिसे मायके वालों ने बेटी की शादी हो जाये यह सोच के पूरा किया था.. लेकिन लोभी पति ने और पैसे रखने के लिए मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती के साथ ज्यादती करता रहा बताया जा रहा हैैैैैैै कि मानसिक रूप से अस्वस्थ पत्नी के दवाइयों को भी पति ने छुपा दिया था.. घटना घटित होने के बाद पीड़ित लाल देवांगन ने सिलसिलेवार अपनी बेटी उमा के साथ मानसिक अस्वस्थ होने के बाद ज़्यादती किये जाने, दवाई नहीं देने के संबंध में मृतिका द्वारा जानकारी देने के बाद ही उक्त कदम उठाने की जानकारी देना बताया.. मर्ग ब्यान के बाद तोरवा पुलिस ने मृतिका के पिता के लिखित शिकायत व मर्ग जाँच पर से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप की जानकारी में लाकर मृतिका के पति राहुल कुमार देवांगन उम्र 35 देवरीखुर्द निवासी के विरुद्ध 304बी भादवि के तहत विरुद्ध अपराध कायम किया.. तथा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय निमेष बरैया को अग्रिम विवेचना के लिए आग्रह किया.. तत्काल तोरवा पुलिस ने नगर पुलिस अधीक्षक के हमराह गंभीरता से कार्य करते हुए आरोपी को अपराध कायमी के घंटे भर में गिरफ्तार कर लिया व रिमांड की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी..

Related Articles

Back to top button