बारिश हुई और नए ओवरब्रिज में हुआ जलभराव,पानी निकासी नही समुचित व्यवस्था
बिलासपुर–न्यायधनी बिलासपुर के तिफरा रेल लाइन के ऊपर जरहभाठा राजीव गांधी चौक से लेकर तिफरा तक बने नए ओवरब्रिज की सौगात तो मिल गई।जिसके बाद बिलासपुर वासियों को आने जाने का सुगम साधन भी मिल गया।इस ब्रिज के बनने के बाद से यातायात में होने वाली दिक्कत से भी आम जनता को बहुत राहत मिल गई।इस ब्रिज के बनने से पहले इस मार्ग में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी और आम जन मानस को जाम का सामना करना पड़ता था।
लेकिन नए तिफरा ओवरब्रिज में अब एक समस्या देखने को मिल रही है।जिसको लेकर अब फिर आने जाने राहगीरों को इसका सामना करना पड़ रहा है।आपको बताते चले कि तिफरा रेलवे ओवरब्रिज में इन दिनों बरसात का पानी सड़क के एक किनारे में जमा हो रहा है और यह जलभराव कोई थोड़े समय के लिए बल्कि काफी समय तक बना रहता है।जिसके कारण आने जाने वाले लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यदि शहर में तेज बारिश हो गई तो यह पर घटने के नीचे तक पानी का भराव हो जाता है।प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और ऐसे जल भराव के समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाना चाइए।