पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे बहु और नाती ट्रिपल मर्डर केश का पुलिस ने किया खुलासा,जानिए का क्या पूरा मामला

बुधवार की तड़के सुबह घर मे सो रहे तीन लोगों की निर्ममता के साथ जघन्य हत्त्या की घटना सामने आने के बाद कोरबा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गई थी वही कोरबा पुलिस को जल्द ही बडी सफलता मिली। जिसमें ट्रिपल मर्डर केश सभी आरोपियों को कुछ घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।।

अविभाजित मध्यप्रदेश के 1997,98 में उप मुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर के बेटे बहु और ४ साल की पोती की जघन्य हत्या को पुलिस ने चाँद घंटो में ही सुलझा लिया है पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पत्रकार वार्ता मामले का खुलास करते हुए बताया की आर्थिक लेनदेन के कारण मृतक हरीश कंवर,पत्नी और बेटी की हत्या उसी के सगे भाई हरभजन और उसकी बीबी धनकुंवर ने योजनाबद्व ढंग से अपने साले के माध्यम से पुरे परिवार को मौत घाट उतार दिया उन्होंने आगे बताया की सुबह हरभजन जब अपने परिवार के साथ मॉर्निग वाक् में निकला तभी धनकुंवर ने अपने भाई परमेश्वर को मेसेज कर इसकी सूचना देदी थी तभी मात्र चार मिनट के अंतराल में दो लड़के घर में प्रवेश किये और हरीश कंवर सहित पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतार दिया।

इसी बिच झूमा झटकी में परमेशवर को छोटे आयी थी और वह करतला के एक अस्पताल में इलाज करवा रहा था पुलिस की इसकी सुचना मिलने पर पुलिस ने परमेश्वर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताच की तब उसने अपना जुर्म काबुल कर लिया पुलिस ने उसके बताये जगह से जले हुए कपडे और हत्या में प्रयुक्त हथियार को जप्त कर हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिसमे मृतक हरीश कंवर का बड़ा भाई हरभजन कंवर पत्नी धनकुंवर नाबालिक बेटी सहित हत्या को अंजाम देने वाले हरभजन के बड़े भाई के साले परमेश्वर एवं उसका साथी रामप्रसाद मन्नेवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button