खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा अल्प प्रवास पर पहुंचे बिलासपुर.. बारदाने पर केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

अंबिकापुर से रायपुर लौटते वक्त राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा अल्प प्रवास पर बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन पर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बारदाने आने की समस्या और धान खरीदी में आ रहे परेशानियों की जिम्मेदारी का ठीकरा केंद्र सरकार के ऊपर फोड़ा.. खाद्य आयोग के अध्यक्ष बारबरा ने बताया कि.. धान खरीदी के पहले छत्तीसगढ़ राज्य को केंद्र सरकार से जितना गठान मिलना था वह नहीं मिल पाने की वजह से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के दौरान बारदाने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.. लेकिन खाद्य मंत्री द्वारा लगातार बैठकर लेकर स्थिति सुधारने की कोशिश की जा रही है.. इसके अलावा खाद आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि.. बारदाने की कमी को पूरा करने के लिए किसानों से बार दाने मंगाया जा रहे हैं.. जिसका भुगतान भी किया जाएगा इसके अलावा धान खरीदी में प्लास्टिक के बारदानों का प्रयोग भी किया जा रहा है.. वही उठाओ की समस्या को लेकर जब सवाल किया गया तो खाद्य आयोग के अध्यक्ष उसमें फंसते नजर आए और सवालों के जवाब में गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने उठाओ की समस्या का मुख्य कारण बढ़ाने को ही बताया।।

Related Articles

Back to top button