एबीवीपी के प्रदेश मंत्री की अनुशंसा पर जितेन्द्र साहू बने एबीवीपी के बिलासपुर महानगर मंत्री…..नई कार्यकारणी का हुआ गठन…

बिलासपुर–विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर, के महानगर मंत्री बने जितेंद्र साहू ।जो मूलतः लोरमी के रहने वाले है। विगत 5 वर्षो से बीएएलएलबी की पढ़ाई छत्तीसगढ़ के केंद्रीय गुरु घसीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर से कर रहे हैं व वर्तमान में एलएलएम की पढ़ाई में अध्यनंतृत हैं। जितेंद्र का विधार्थी परिषद से संपर्क 2020 से रहा है,तब से परिषद से जुड़कर कार्य कर रहे है। विश्वविद्यालयो में छात्रों से जुड़े अनेक मुद्दे को उठाने का कार्य किया इनके द्वारा किया गया है, व समाज के लिए अनेक उत्कृष्ट कार्य किए है। जितेंद्र के महानगर मंत्री बनने की घोषणा कार्यकारिणी गठन के दौरान संजीवनी हॉस्पिटल के सभागार में हुई कार्यकारिणी गठन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यकारिणी गठन करने के पूर्व छात्रों में अपने अधिकारों की रक्षा करने के प्रति मानसिक बल भरा गया व सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं को छात्र हित में निरंतर कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया।इसी कार्यकारिणी घोषणा में संस्कार चौबे, शशांक सोनवानी व अजय दुबे को सह मंत्री बनने का दायित्व मिला व अन्य छात्रों को दायित्व दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से बिलासपुर महानगर अध्यक्ष शैलेश द्विवेदी को बनाया गया।जो की गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में सहायक प्राध्यापक है। कार्यक्रम में 150 छात्रों से भी ज्यादा लोगों की उपस्थिति रही।जहां पर हर्षो उल्लास के साथ से नई कार्यकारिणी का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

Related Articles

Back to top button