प्रफुल झा के रसूख़ के आगे खाकी बेबस ! तस्वीरे बया करती है आरोपी के पुलिस से सबन्ध ! खाकी एक बार फिर सवालो के घेरे में ?
बिलासपुर –दूसरे की जमीन को अपना बताकर लाखो रूपए ठगने वाले शातिर ठग प्रफुल झा के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी प्रफुल झा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।जिसके कारण पुलिस पर सवाल खड़े शुरू हो गए है।और जिस दिन सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया उसी दिन शाम की एक वायरल तस्वीर के कारण खाकी के दामन में एक बार भी दाग लगते नज़र आ रहे है।
सूत्र बताते है कि वायरल तस्वीर में जो गाड़ी नजर आ रही है वो फरार आरोपी प्रफुल झा की है और ये तस्वीरें बुधवार की शाम के समय की बताई जा रही है।
जिस आरोपी को सरकंडा थाना प्रभारी फरार बता रहे है।वही आरोपी प्रफुल झा सिविल लाइन के मेन गेट में राजा महाराज की तरह बीच सड़क में गाड़ी खड़ा कर थाने के अंदर आराम फरमा रहा था।
ये तस्वीरे साफ साफ जाहिर करती है कि शातिर आरोपी का पुलिस की नजर में कितना जलवा है।बताया जा रहा है कि आरोपी प्रफुल झा ने सरकंडा इलाके में कई और लोगों से ठगी की है।लेकिन तत्कालीन सरकंडा प्रभारी उनकी गहरी दोस्ती के चलते पुलिस उसके खिलाफ शिकायत करने वाले को ही डरा धमका कर चलता कर देती थी। थाना प्रभारी के बदलते ही उसके ख़िलाफ़ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
लेकिन तस्वीरे सामने आने के बाद सिबिल लाइन थाना प्रभारी के ऊपर भी सवाल खड़े होने लगे है क्योंकि वे भी सरकंडा की कमान संभाल चुके है ? सूत्र बताते है कि मेन गेट में ये गाड़ी इसी तरह काफी देर तक खड़ी रही और उसी दौरान थाना प्रभारी की गाड़ी से किसी तरह से अंदर तो आ गई पर थानों के सामने ही चेकिंग के नाम पर गरीब जनता से जुर्माना करने वाली पुलिस ने प्रफुल झा के खिलाफ न तो कार्यवाही करने में कोई दिलचस्पी दिखाई और ना ही गाड़ी हटवाने में।
अब देखना होगा कि इस तस्वीर को बड़े अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते है और कब थानों के सीसीटीवी की जांच कर इसकी हकीकत मीडिया के सामने लाते है ? और कितनी जल्दी मामले में लिप्त आरोपी को गिरिफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुचा कर अपने दामन पर लगे रहे धब्बो को साफ कर समाज मे अपनी साफ छबि बना पाते है ताकि आम जनता का पुलिस पर भरोसा कायम रह सके !