महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक पहुंची बिलासपुर.. पुलिस अधिकारी पवन देव के मामले पर महिला आरक्षक से लिया आवेदन..

महिला आयोग के नवनिर्मित अध्यक्ष किरणमई नायक बिलासपुर प्रवास पर पहुंची.. छत्तीसगढ़ की नया धानी बिलासपुर पहुंचने पर किरणमई नायक ने छत्तीसगढ़ भवन पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि.. पिछले दिनों चार्ज लेने के बाद प्रदेश के महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के आवेदन लगातार उनके पास आ रहे हैं जिन के निराकरण के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं.. महिला आयोग की अध्यक्षा ने बताया कि जल्द ही महिला आयोग में सदस्यों की नियुक्ति कर ली जाएगी.. जिसके बाद हर जिले में बैठक कर महिलाओं से संबंधित मामलों की शिकायतें लेकर सुनवाई की जाएगी.. किरणमई नायक ने पत्रकारों से चर्चा हुए करते हुए बताया कि मुंगेली में महिला आरक्षक ने पुलिस अधिकारी पवन देव वाले मामले में आवेदन दिया है.. बहुत सारे दस्तावेजों के साथ दिए गए आवेदनों को ले लिया गया है और जल्द ही इस पर चर्चा भी की जाएगी लगातार बढ़ रहे घरेलू हिंसा और बलात्कार के मामलों पर किरणमई नायक ने कहा कि महिला आयोग की प्राथमिकता महिलाओं से जुड़ी हर एक समस्याओं में आवेदनों को लेकर उसका निराकरण किया जाएगा.. अगर कोई महिला बिना आवेदन के भी आयोग में पहुंचती है तो उसके बातों को सुनकर उसके निराकरण की कार्यवाही की जाएगी..

Related Articles

Back to top button