
रसोई की तकरार ने ली जान! पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार…
बस्तर–छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के करमरी गांव में घरेलू विवाद ने एक परिवार को उजाड़ दिया। मामूली कहासुनी ने ऐसा रूप लिया कि पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की जान ले ली। खाना बनाने को लेकर हुई बहस के दौरान रेंगा बघेल ने पत्नी पूर्णिमा उर्फ फुरनी बघेल पर लकड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
करीब 15 साल पहले हुई इस शादी से दंपति के तीन बच्चे हैं, जो अब मां की मौत के बाद बेसहारा हो गए। परिजनों के घर लौटने पर फुरनी खून से लथपथ मृत मिली। पुलिस के अनुसार महिला के सिर और नाक पर गंभीर चोटें थीं, जो उसकी मौत का कारण बनीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि पिछले दो-तीन दिनों से पत्नी बातों में ताना दे रही थी, जिसके गुस्से में उसने यह कदम उठा लिया। आरोपी के इस बयान से परिवार और गांव के लोग हैरान हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या में प्रयुक्त लकड़ी को जब्त कर लिया है। मामले में जांच जारी है।



