न्यायधानी में हुई चाकूबाजी,झारखंड निवासी युवक की गई जान

बिलासपुर-बिलासपुर न्यायधानी में फिर हुई चाकूबाजी,जिसमे एक युवक की मौत हो गई।आपको बताते चले कि सिविल लाईन थानाक्षेत्र के अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे बीती रात अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। एक सेलून संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए है।

तिफ़रा कुंदरापारा निवासी ट्रांसपोर्टर ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बीती रात तकरीबन 8:30 बजे महाराणा प्रताप चौक के पास हम लोग मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे तभी वहाँ पर कुछ युवक खड़े होकर हमको रोककर मोटरसाइकिल की चाभी निकाल लिए और वापस मांगने पर विवाद करने लगे और उसी बीच उन युवकों में एक युवक ने चाकू निकालकर झारखंड निवासी तवरेज़ खान और संजू यादव पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तवरेज़ खान गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे उपचार के लिए सिम्स में भर्ती किया गया। जिसे देर रात सिम्स के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जहाँ आज पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

हमलावर को भागने नहीं दिया प्रार्थी ने

प्रार्थी ओमप्रकाश ने बताया कि उसने चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति को एक हाथ से पकड़ रखा था और दूसरे हाथ से उसने अपने साथियों को मदद के लिए फोन लगाया। इस दौरान आरोपी ने उसके माथे पर भी चाकू से हमला कर दिया। प्रार्थियों ने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रार्थियों की बहादुरी से एक आरोपी को पुलिस ने उसी वक़्त गिरफ़्तार कर लिया, कुछ अन्य आरोपियों को देर रात गिरफ़्तार किया गया।

बीती 17 तारीख को भी हुई थी गंभीर चकूबाज़ी

दुर्गा विसर्जन के दौरान भी बीती 17 तारीख को सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा इलाके में गंभीर चकूबाज़ी की घटना हुई थी। उस रात प्रार्थी पूरी रात इलाज के लिए भटक रहे थे और पुलिस को इस बात की खबर ही नहीं थी।

सिविल लाईन थानाक्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से भी ऐसा प्रतीत होता है और स्वयं थाने के कुछ पुलिस कर्मचारियों का मानना है कि कुछ महीनों से आपराधिक तत्वों और अवैध कारोबारियों पर सिविल लाईन पुलिस का नियंत्रण नहीं रह गया है।

Related Articles

Back to top button