
पहल–कोटा पुलिस ने ‘चेतना मित्र समिति’ का किया शुभारंभ….. 22 महिलाओं को पुलिस चेतना मित्र बनाकर….. परिचय पत्र का किया गया वितरण…… सामुदायिक पुलिसिंग को मिलेगा नया आयाम…..
बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक एसपी रजनेश सिंह (IPS)के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीपीओ नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में कोटा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु ‘चेतना मित्र समिति’ पहल की शुरुआत की है।
इस पहल के तहत, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर ‘*चेतना मित्र समिति’* की स्थापना कोटा मे की गई, जिसका उद्देश्य समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाना है। इस समिति में भरारी गांव की 22 सक्रिय महिलाओं को शामिल किया गया।जिन्हें कोटा पुलिस थाना में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पहचान पत्र सौंपे गए।
चेतना मित्र समिति का मुख्य उद्देश्य महुआ और अवैध शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाना, साथ ही महिला एवं बाल अपराध, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर समाज को शिक्षित करना है। इस समिति के माध्यम से कोटा पुलिस स्थानीय नागरिकों और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराध पर नियंत्रण की दिशा में कार्य करेगी।
महिलाओं से अपील की गई कि सामुदायिक भागीदारी पुलिसिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और नागरिकों के सहयोग से अपराध एवं नशे की रोकथाम के प्रयास अधिक प्रभावी होंगे। उन्होंने क्षेत्र के अन्य नागरिकों से भी पुलिस के साथ सहयोग कर समाजहित में योगदान देने का आग्रह किया।
यह पहल केवल एक शुरुआत है, और कोटा पुलिस की योजना है कि आने वाले समय में अधिक से अधिक गांवों को इस अभियान से जोड़ा जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।