जमीन विवाद ने तोड़ी मर्यादा, मां पर हमला

रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

कोरबा। संपत्ति को लेकर होने वाले विवाद के फेर में लोग रिश्तों से संबंधित मर्यादा को भूल जाते है और किसी भी हद को पार करने में संकोच नहीं करते। पसान पुलिस ने ऐसे ही मामले को लेकर रामायण गोड़ 35 वर्ष के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है।

अमझर गांव में यह घटना दोपहर को हुई। अनुसूचित जनजाति वर्ग से वास्ता रखने वाले सेवाराम गोड़ की 55 वर्षीय पत्नी सोनकुंवर गोड़ के पास पैत्रिक जमीन है। इस पर खेतीबाड़ी का काम कई वर्षों से हो रहा है। बीते कुछ दिनों से उसका पुत्र रामायण गोड़ जमीन को लेकर विवाद करने में लगा हुआ है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस मामले को सुलझाने के लिए प्रयास किया। सोमवार को दोपहर एक बार फिर इसी बात को लेकर रामायण ने अपनी मां से बहसबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के बाद उसने गाली-गलौच करने के अलावा मारपीट भी की। घटना में सोनकुंवर को सिर और कई हिस्सों में चोटे आयी। पसान थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता ने रात 09 बजे थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी। जिस पर 294, 323, 506 का प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button