तखतपुर में बड़ा खुलासा…..गौ हत्या व मांस बिक्री कांड में 12 आरोपी गिरफ्तार….

बिलासपुर– तखतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ हत्या और मांस बिक्री के मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग संगठित रूप से गौ वध कर मांस की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन और तखतपुर पुलिस की तत्परता से कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में अरुण सिंह उर्फ अरुण पास्टर, राजेश दयाल, मुकेश दयाल, साउल मसीह, संजय खेस, किशोर मसीह, लीला मसीह उर्फ कालो आंटी, राजेंद्र लहरे, सुनील टंडन, भोलू उर्फ अभिमन्यु ओगरे, गुलाम रजा खान और मुन्ना मसीह शामिल हैं। सभी आरोपी तखतपुर और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में गौ हत्या करने वाले 2 मुख्य आरोपियों के साथ-साथ मांस खरीदने और सहयोग करने वालों को भी पकड़ा है। आरोपियों पर धारा 299, 60, 13, 111 बीएनएस तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसके अलावा संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस भी जोड़ी गई है।

सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button