पुत्र सहित दो आरोपी गिरफ्तार पिता की हत्या कर शव को लटकाया फांसी पर,पढ़िए पूरी खबर
चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरदा में अपने पिता की गमछा से गला दबाकर हत्या कर शव को फांसी पर लटका कर आत्महत्या का मामला बनाने वाले पुत्र सहित दो आरोपियों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जून को पुलिस को सूचना मिली कि कुरदा गाँव मे एक व्यक्ति ने पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।इस सूचना के बाद पुलिस टीम रवाना की गई।जहाँ पर मौके पर गई पुलिस टीम को घटनास्थल में शव संदेहास्पद स्थिति होना प्रतीत हुआ।जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसमें
घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मुआयना कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को रवाना किया गया, डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोट कर हत्या करना की बात बताई। जिस पर थाना चांपा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया और जांच पड़ताल प्रारंभ किया गया जिसमें मृतक के परिजनों से भी पूछताछ किया गया और
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीको से मृतक के पुत्र नरेश कुमार धीवर से पूछताछ किया गया तब नरेश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना के बारे में बताया मृतक विनोद धीवर पिता बट्टू राम धीवर शराब पीने का आदि था, मृतक उस दिन भी शराब पी कर आया था उसी बात पर से उसकी पत्नी तीजबाई से झगड़ा विवाद एवं गाली गलौज होने लगा जिस पर मृतक का बेटा नरेश कुमार धीवर ने मना किया मना करने पर नरेश से भी गाली गलौज विवाद करने लगा जिससे नरेश ने मृतक विनोद धीवर का पहने हुए गमछा से गला को दबा दिया जिससे विनोद धीवर की मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुत्र नरेश धीवर व मृतक की पत्नीतीजबाई धीवर डर गए, तब नरेश अपने मामा संत कुमार धीवर पिता स्वर्गीय छोटेलाल धीवर को फोन कर बुलाया साक्ष्य छुपाने के नियत से सुनियोजित ढंग से शव को फांसी का रूप देने के लिए एवं अपने आप को बचाने के लिए शव को मोटरसाइकिल सीजी 11 ए आर 2508 टीवीएस विक्टर रंग नीले रंग की मोटरसाइकिल में लेकर तीजबाई व संतकुमार धीवर के मदद से नरेश कुमार एवं संत कुमार धीवर के द्वारा बीच में रखकर मंगल धीवर के घर के सामने गुलमोहर के पेड़ में फांसी का रूप देने के लिए लटका दिया गया ताकि शंका मंगल धीवर पर हो आरोपी नरेश के द्वारा साक्ष्य छुपाने की नियत से किया गया और कोटवार को सूचित कर बताया गया कि मेरे पिताजी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने नरेश कुमार,तीजबाई पति विनोद धीवर , संतकुमार धीवर तीनों कुरदा निवासी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।