देर रात बेटे ने की अपने बाप की हत्त्या
बाप बेटे के बीच हुआ विवाद हत्त्या के अंजाम के बाद शांत हुआ और नाबालिक बेटे ने अपने पिता की हत्त्या कर दी।जानकारी के अनुसार घटना देर रात की बताई जा रही है कि मूलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम करूमहू का है,जहा हर रात की तरह मृतक पिता शराब के नशे में अपने बेटे से मारपीट कर रहा था जिससे आक्रोशित होकर बेटे ने पत्थर दे मारा जिससे उसके पिता मौके पर ही मौत हो गई।बता दे शराब के नशे में पिता आए दिन मारपीट और प्रताड़ित करता था जिससे वह हमेशा परेशान रहता था।
कुछ माह पहले मृतक की पत्नी मौत हो गई थी तब से घर पर दोनों ही रहते थे।मृतक का नाम उत्तरा केवट है।पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मूलमुला पुलिस घटना की जांच कर रही है।