देर रात शहर के पॉश कॉलोनी में गाड़ियों की चोरी की नीयत से घूम रहे चोरों ने सड़को में खड़े वाहनों मे की तोड़फोड़,नाबालिक सहित पांच लोग को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

बिलासपुर-गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व देर रात शहर में में घूम घूम कर घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह ने पुलिस की गश्त की पोल खोल दी।इस गिरोह के लोग एक कार में घूम घूम कर पॉश कॉलोनियो में इस घटना को अंजाम दिए।

घटना के बाद जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले लोगो को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए तारबाहर थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि क्रांति नगर में रहने वाले गिरीराज गुप्ता ने तारबहार थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि गणतंत्र दिवस की पूर्व सुबह तड़के 3 बजे कुछ लड़के उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने चोरी का भी प्रयास किया लेकिन गाड़ी मालिक के उठ जाने की वजह से वह कार में बैठकर फरार हो गए मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने इसकी गंभीरता से जांच शुरू की आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जिसमें तोड़फोड़ कर भागते समय आरोपियों की गाड़ी का नंबर पहचान में आ गया है।जिसके आधार पर चार बार पुलिस ने गाड़ी मालिक संस्कार मुले को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की पूछताछ में आरोपी ने अपने दो नाबालिग समेत चार साथियों के साथ अलग-अलग जगह पर गाड़ियों की तोड़फोड़ कर चोरी के प्रयास को कुबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल तथा 2 कार भी जप्त किया गया है।पकड़े गए आरोपियो के नाम

1- समर बोरकर पिता रामपाल बोरकर उम्र 22 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर बाजार के पास
2- संस्कार मूले पिता राजेंद्र मूले 19 वर्ष निवासी सरयू बगीचा मसानगंज

3- अविनाश नायक पिता घासी राम नायक उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा मन्नू चौक समता विहार कॉलोनी

4- दो नाबालिग

Related Articles

Back to top button