बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत पर नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभार.. कहा- 28 वर्षों बाद आए निर्णय का हम स्वागत करते हैं..
आज चर्चित बाबरी विध्वंस के मामले में सीबीआई के विशेष अदालत के निर्णय पर देशभर में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.. नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है.. धरमलाल कौशिक ने कहा कि उन दिनों जिस तरह से हमारे वरिष्ठ नेताओं को अभियुक्त बनाकर केस चलाये गए वो गलत था.. अब दूध का दूध पानी का पानी हो गया है.. 28 वर्षों के बाद आये इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं.. गौरतलब है कि.. अयोध्या के बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत में आज बुधवार को फैसला आया जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत सभी आरोपी बरी किए गए हैं.. 28 साल के लंबे इंतजार के बाद आये इस फैसले पर देशभर की नजरें टिकी थी.. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह,उमा भारती समेत कुल 32 लोग इसमें अभियुक्त बनाये गए थे.. बाबरी विध्वंस मामले में कुल 49 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, इनमें से 17 का निधन हो चुका है.. आज इस बड़े फैसले के बाद देशभर में राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का बाजार गर्म हो चुका है..