
पैरावट में लगी आग,जलकर खाक
चांपा जिले के अंतर्गत आने वाले पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी के किसान के घर में रखे 15 ट्रैक्टर रात में किसी अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया जिससे पूरे पैरा जलकर राख हो गया और तो और घर में रखें बोर कनेक्शन को भी खराब कर दिया गया था जिससे कि आग पर काबू न पाया जा सके दरअसल मामला ग्राम सेंदरी के किसान अपनी धान की मिसाइल कर अपने घर में 15 ट्रैक्टर पावर रखा हुआ था कि अचानक इसी गांव के ही अज्ञात लोगों के द्वारा रात में पैरावट में आग लगा दिया गया जिससे पूरी पैरावट जलकर राख हो गया जब लोग घर में रात को सो रहे थे तो उनके पड़ोस ने लखन पटेल रात को जब अचानक उसकी आंख खुले तब देखा कि पूरा परामर्श जलकर राख हो गया तब जाकर पड़ोस के लोगों को बताया फिर अचानक सभी जागे और बुझाने की कोशिश की परंतु बोर्ड कनेक्शन पाइप को काटकर रख दिया गया था ताकि आग को बुझा ना सके।