सुने घर में चोरी करने वाले आदतन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के घुरू इलाके में स्थित एक सुने मकान में अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले में सकरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आदत्तन चोर को पकड़ने में सफलता पाई है।वही आरोपी चोर के पास से चोरी का माल और एक मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया।सकरी पुलिस थाना से मिली जानकारी गोकुल धाम घुरु निवासी प्रार्थिया ने दिनाँक 31.03.23 को थाना सकरी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की बीती रात परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में ससुराल गयी हुई थी जो वापस अपने घर आई कि कोई अज्ञात चोर घर के मेन दरवाजा के ताला को तोड़कर हाल में लगे टीवी गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गया है और घर का सामान बिखरा पड़ा है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सकरी में अपराध क्रमांक 274/23 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अमेरी का रहने वाला देवेंद्र टोडर आदतन चोर है चोरी में उसका हाथ हो सकता है ।देवेंद्र टोडर को पूछताछ करने पर पहले तो वह चोरी करने से इनकार कर रहा था किंतु मनोवैज्ञानिक तरीक़े से पूछताछ करने पर वह टूट गया और गोकुल धाम घुरु के सुने मकान से चोरी करना कबुल किया। आरोपी ने अपने मेमोरेंडम में बताया कि घटना दिनाँक की दरमियानी रात को अपने मोटर सायकिल हीरो hf डीलक्स में जाकर चोरी किया फिर पेनासोनिक कम्पनी की टीवी व गैस सिलेंडर को अपने मोटरसाइकिल में रखकर अपने घर मे छिपा दिया आरोपी की निशानदेही पर टीवी गैस सिलेंडर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं एक लोहे का रॉड जिसमे ताला तोड़ना बताया जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी देवेंद्र टोडर उर्फ दीपू पिता गौरीशंकर टोडर उम्र 24 वर्ष निवासी अमेरि थाना सकरी को धारा 457,380 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह( भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप पटेल(भापुसे) के मार्गदर्शन में की गई।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक,प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,आरक्षक सुमंत कश्यप, संजय बंजारे ,अमित पोरतें का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button