ट्रेनों का स्टॉपेज पुनः चालू करने के लिए स्थानीय लोगो ने किया आंदोलन
बिलसपुर के कोटा करगी रोड स्टेशन में बीते डेढ़ दो सालों से ट्रेनों का स्टॉपेज नही दिए जाने से नाराज कोटा रेल संघर्ष समिति की बैनर तले सैकड़ो लोगो ने करगी रोड स्टेशन पर प्रदर्शन किया।
स्टेशन के बाहर और बाद में स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर आंदोलनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया।दरअसल कोरोना काल मे बीते डेढ़ दो सालों से बिलासपुर से कटनी रूट पर पड़ने वाले करीब 35 स्टेशनों में से 7 या 8 स्टेशनों पर ही ट्रेन रुक रही है।
करगी रोड स्टेशन भी उसमे शामिल है जिसमे ट्रेनों का ठहराव नही हो रहा है।4 दिन पहले स्थानीय लोगो के द्वारा रेल अधिकारियों को आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी। आज रविवार को कोटा के व्यापारियों, औटो चालक संघ, मजदूर यूनियन के साथ ही सर्वदलीय मंच और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में स्टेशन पहुँचे और प्रदर्शन किया।
मांग थी कि ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू किया जाए। इस दौरान आंदोलनकारियों और सुरक्षाबलो के बीच काफी देर तक धक्कामुक्की भी होती रही।बाद में मौके पर पहुँचे रेल अधिकारियों की समझाइश के बाद आंदोलन इस शर्त पर खत्म किया गया कि अगर एक हफ्ते के भीतर ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू नही किया जाता है तो लोग उग्र आंदोलन करेंगे।