बिलासपुर में होने जा रहा है कराते का महाकुंभ,25 राज्यों के 2000 खिलाड़ी एवं 200 कोच होंगे शामिल
बिलासपुर –बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय आल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयोजन 15 और 16 जुलाई को किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चैंपियनशिप में देश के 25 राज्यों से 2000 से अधिक खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाते नजर आएंगे।
इसके अलावा पूरे चैंपियनशिप में कराते 200 से भी अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच एवं रैफरी सम्मिलित खेल का संपादन करते नजर आएंगे बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ कराते एसोशिएशन के महासचिव अविनाश शेट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता को सब जूनियर,जूनियर,कैडेट और सीनियर वर्ग बालक बालिका में बांटा गया है।इसके अलावा सभी वर्गों में कराते की विधा काता एवं कुमिते के रूप में होगी। छत्तीसगढ़ में पहली बार बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।