कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र तुष्टिकरण की राजनीति–धर्मजीत सिंह

बिलासपुर–लोकसभा चुनाव 2024 को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों द्वारा अलग-अलग समाज अलग-अलग वर्गों को लुभाने के लिए वादे कर रही है।इस दौरान कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर अब बीजेपी हमलावर हो गई है।

बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र और उनमें अल्पसंख्यकों से किए गए वादों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला भाजपा कार्यालय पत्रकारवार्ता के दौरान तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने कहा कि, अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा 35 बार अल्पसंख्यक शब्द का जिक्र किया गया है। कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है। पहले भी सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए कोई भी काम नहीं किया है।सिर्फ वोट की राजनीतिक साधने के लिए अल्पसंख्यक शब्द का प्रयोग कांग्रेस करती है।ऐसी तुष्टिकरण की राजनीति का भाजपा पूरजोर विरोध करती है।

Related Articles

Back to top button